Titirgaon
Coconut tree at Kondagaon
ख्वाइशों का कैदी हु मैं , मुझे हक़ीक़तें सज़ा देती है //
1 सीख नहीं पा रहा मीठे झूठ बोलने का हुनर /
कडवे सच ने हुमसे न जाने कितने लोग छीन लिए //
2। खुशमिजाजी मशहूर है हमारी ..सादगी भी कमाल है /
हम शरारती भी इम्तेहा के हैं ,और तन्हा भी बेमिसाल है /
3। जमी पर रह कर आसमां को छूने की फितरत है मेरी ,
पर गिरा कर किसिस को ऊपर उठाने का शौक नहीं मुझे //
4। मेरी खामोशियों का राज़ मुझे खुद नहीं मालूम …
जाने क्यों लोग मुझे मगरूर समझते हैं //
5। देखी जो नब्ज़ मेरी , हँस कर बोला वो हाकिम ,
जा जमा ले महफिल पुराने दोस्तों के साथ … तेरे मर्ज की दवा वही हैं //
6। सब बदल गए आहिस्ता आहिस्ता ….साहब !
अब तो हमारा भी हक़ बनता है //
7। रिश्तो की दलदल से कैसे निकलेंगे ?
जब हर साजिश के पीछे अपने निकलेंगे //
यहाँ भी अवश्य क्लिक कीजिए
हम तो मोहब्बत बेहिसाब ही करेंगे ..
हथेली पर रखकर नसीब …..
Like this:
Like Loading...
Sir ji maja aa gaya
LikeLike
Thank you Pawan Sir…!
LikeLike
bahut khoob
LikeLike
Shukriya.. Vaibhaw Ji.!
LikeLiked by 1 person